Site icon AAMMAT.in: AAM MAT NEWS

इंस्टाग्राम सीईओ से अफेयर का पोस्ट डालने पर अमेरिकी पोर्न स्टार का अकाउंट बैन

इंस्टाग्राम सीईओ से अफेयर का पोस्ट डालने पर अमेरिकी पोर्न स्टार का अकाउंट बैन | kendra sunderland

आम मत | वॉशिंगटन

अमेरिका की पॉर्न स्टार Kendra Sunderland (कैंड्रा संडरलैंड) को इंस्टाग्राम ने बैन कर दिया है। संडरलैंड ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर ऐसा पोस्ट लिख दिया, जो सोशल मीडिया पॉलिसी के खिलाफ था। ऐसे में इंस्टाग्राम ने उनके अकाउंट को बैन कर दिया। हालांकि, इससे पहले भी कैंड्रा ने कई बार इंस्टाग्राम पर कई बार उल-जुलूल पोस्ट डाले हैं, लेकिन इस बार का मामला संगीन होने के कारण इंस्टाग्राम को यह कदम उठाना पड़ा।

जानकारी के अनुसार, संडरलैंड ने दावा किया कि वे इंस्टाग्राम पर किसी भी तरह की पोस्ट डाल सकती हैं, क्योंकि उन्हें विशेष अधिकार प्राप्त हैं। उन्होंने अपनी पोस्ट में यह भी लिखा कि ये अधिकार उन्हें इसलिए मिले हैं क्योंकि उनका इंस्टाग्राम सीईओ एडम मोसैरी से अफेयर है।

25 वर्षीय संडरलैंड ने इंस्टाग्राम के सीईओ से अफेयर की बात एक टॉपलेस इमेज अपलोड करने के बाद की थी, जो सोशल प्लेटफॉर्म पर कई हफ्तों से मौजूद थी। ये तस्वीर अपलोड करने के कुछ समय बाद एक्ट्रेस ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर लिखा, ‘हेलो दोस्तों! मैं आपको बताना चाहती हूं कि मेरा अकाउंट अभी तक डिलीट नहीं किया गया है।’

संडरलैंड का अकाउंट ब्लॉक करने के बाद इंस्टाग्राम की तरफ से दी गई सफाई में कहा गया कि पॉर्नस्टार का मोसैरी या कंपनी के किसी भी एग्जीक्यूटिव के साथ किसी तरह का रिलेशन नहीं है। उन्होंने संडरलैड का कंटेंट फ्लैग करने या उन्हें खास तरजीह देने के यूजर्स के दावे भी खारिज किए। एक इंटरव्यू में संडरलैंड ने कहा कि जिस वक्त उन्होंने ये पोस्ट डाला था, वह बेहद नशे में थीं।

इंस्टाग्राम सीईओ से अफेयर का पोस्ट डालने पर अमेरिकी पोर्न स्टार का अकाउंट बैन | kandra 1
इंस्टाग्राम सीईओ से अफेयर का पोस्ट डालने पर अमेरिकी पोर्न स्टार का अकाउंट बैन 2

अपने ट्विटर हैंडल पर उन्होंने लिखा, ‘सोशल मीडिया पर हम सभी समान स्वतंत्रता चाहते हैं और हम सभी चाहते हैं कि सेक्स वर्कर्स के साथ हो रहा भेदभाव बंद हो। मुझे आशा है कि आपको ये जानकर खुशी या संतुष्टि मिली होगी कि मेरा अकाउंट बंद कर दिया गया है।’

न्यूयॉर्क पोस्ट की एक रिपोर्ट के मुताबिक, संडरलैंड ने कहा, ‘इतनी सी बात के लिए अकाउंट बैन किए जाने से मैं बहुत हैरान हूं। सच कहूं तो इंस्टाग्राम का सीईओ कौन है, मुझे ये भी नहीं पता था। मैं अपनी पूरी जिंदगी में इस शख्स से नहीं मिली हूं।’

Contributor
Exit mobile version