Site icon AAMMAT.in: AAM MAT NEWS

NIA कोर्ट ने सचिन वाजे की हिरासत अवधि बढ़ाई, CBI भी कर पाएगी पूछताछ

NIA

आम मत | मुंबई

मुंबई पुलिस के निलंबित अधिकारी सचिन वाजे को बुधवार को विशेष एनआईए कोर्ट (NIA) के सामने पेश किया गया। एनआईए की मांग पर कोर्ट ने वाजे की हिरासत 9 अप्रैल तक के लिए बढ़ा दी। साथ ही विशेष अदालत ने CBI को भी सचिन वाजे से पूछताछ करने की अनुमति दी। कोर्ट ने CBI को निर्देश दिया कि वाजे से पूछताछ करने के समय का निर्धारण करने के लिए वह एनआईए के साथ समन्वय करे।

एजेंसी ने अदालत से मुंबई पुलिस के निलंबित कॉन्स्टेबल विनायक शिंदे और नरेश धरे की न्यायिक हिरासत की भी मांग की। इन लोगों को मनसुख हिरेन मौत मामले में गिरफ्तार किया गया था। अदालत ने जांच एजेंसी की इस मांग को भी मानते हुए दोनों को 21 अप्रैल तक के लिए हिरासत में भेज दिया।

वाजे के वकील ने NIA की हिरासत बढ़ाने की मांग का नहीं किया विरोध

हिरासत बढ़ाए जाने की मांग पर वाजे के वकील ने कहा कि वह NIA की हिरासत की मांग का विरोध नहीं कर रहे हैं। वह जांच में सीबीआई से सहयोग करने के लिए तैयार है। उन्होंने कहा कि वह इस पर आपत्ति दर्ज कराना चाहते हैं कि वाजे को छत्रपति शाहूजी महाराज टर्मिनस (सीएसएमटी) पर हथकड़ी में ले जाया गया।

Exit mobile version