Site icon AAMMAT.in: AAM MAT NEWS

Naxalite attack: 22 शहीदों के नाम आए सामने, छत्तीसगढ़ में घात लगाकर हुआ था हमला, देखिए सूची

Naxalite attack

आम मत | नई दिल्ली

Naxalite attack: छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh) के बीजापुर और सुकमा जिले की सीमा (Bijapur-Sukma Border) पर नक्सलवादी मुठभेड़ में 24 जवान शहीद हो गए। आधिकारिक तौर पर अभी तक 22 नाम सामने आए हैं। इस मुठभेड़ में 31 जवान घायल हुए हैं, जिनका इलाज चल रहा है। उल्लेखनीय है कि बीजापुर के सिलगेर के जंगलों में सीआरपीएफ की कोबरा, बस्तर बटालियन, डीआरजी और एसटीएफ के जवान दो दिनों से ऑपरेशन के लिए निकले थे। इस दौरान पीपुल्स लिबरेशन ग्रुप आर्मी प्लाटून वन की यूनिट के 400 से अधिक नक्सलवादियों ने हमला कर दिया। इस यूनिट का नेतृत्‍व झीरम हमले का मास्टरमाइंड हिड़मा कर रहा था।

Naxalite attack: ये हैं शहीद जवानों के नाम

इस मुठभेड़ में जिला रिजर्व गार्ड (डीआरजी) के आठ, कोबरा बटालियन के नौ, एसटीएफ के छह और बस्‍तर बटालियन का एक जवान शहीद हुआ है।

Exit mobile version