Site icon AAMMAT.in: AAM MAT NEWS

Cox & Kings के प्रमोटर पीटर केरकर को ईडी ने किया गिरफ्तार

Cox & Kings के प्रमोटर पीटर केरकर को ईडी ने किया गिरफ्तार | peter kerkar director cox kings ltd

आम मत | मुंबई

ट्रैवल कंपनी कॉक्स एंड किंग्स (Cox & Kings) के प्रमोटर पीटर केरकर को प्रवर्तन निदेशालय ने गिरफ्तार कर लिया। कई बैंकों से करीब 5,500 करोड़ रुपए के लोन धोखाधड़ी और मनी लॉन्ड्रिंग मामले में उन्हें गिरफ्तार किया गया। सबसे ज्यादा 2,267 करोड़ रुपए का बकाया यस बैंक का है।

इसी महीने सीबीआई ने कॉक्स एंड किंग की सहयोगी कंपनी ईजीगो वन ट्रैवल एंड टूर्स लिमिटेड के खिलाफ मामला दर्ज किया था। यस बैंक को 900 करोड़ रुपए से ज्यादा की धोखाधड़ी के मामले में यह मामला दर्ज किया गया था।

गौरतलब है कि भारतीय रिजर्व बैंक ने 14 फरवरी को यस बैंक के इस 946.44 करोड़ रुपए के लोन को फ्रॉड घोषित कर दिया था। यस बैंक की शिकायत पर सीबीआई ने यह मामला दर्ज किया था। ईडी ने जांच के दौरान पाया कि कॉक्स एंड किंग्स ने काल्पनिक ग्राहकों का इस्तेमाल कर यस बैंक से हजारों करोड़ रुपए उधार लिए, जो बाद में नहीं चुकाया गया।

उल्लेखनीय है कि कॉक्स एंड कंपनी दिवालिया हो चुकी है। कंपनी को अक्टूबर 2019 में बैंकरप्शी कोर्ट में भेजा गया था। इस कंपनी की स्थापना केरकर और उनके परिवार द्वारा की गई थी।

Contributor
Do you like आममत न्यूज़ डेस्क's articles? Follow on social!
Exit mobile version