Site icon AAMMAT.in: AAM MAT NEWS

CBI ने NDA पुणे के प्रिंसिपल के खिलाफ स्पेशल कोर्ट में दायर की चार्जशीट

CBI ने NDA पुणे के प्रिंसिपल के खिलाफ स्पेशल कोर्ट में दायर की चार्जशीट | Pune NDA

आम मत | नई दिल्ली

सीबीआई ने महाराष्ट्र की स्पेशल कोर्ट के सामने पुणे स्थित एनडीए के प्रिंसिपल के खिलाफ चार्जशीट दायर की। इसमें एनडीए में विभिन्न पदों के लिए फर्जी नियुक्तियां करने का आरोप लगाया गया। सीबीआई प्रवक्ता के मुताबिक, एनडीए पुणे में नागरिक संकायों की विभिन्न पदों की फर्जी नियुक्तियों को लेकर प्रिंसिपल एनडीए खड़कवासला पुणे और अन्य के खिलाफ 8 मई 2018 को विभिन्न आपराधिक धाराओं के तहत एक मुकदमा दर्ज किया गया था।

इस मुकदमे के आधार पर 6 जून 2018 को सीबीआई ने विभिन्न ठिकानों पर छापेमारी की थी। इस छापेमारी में अनेक गुप्त दस्तावेज भी बरामद हुए थे। यह भी आरोप है कि साल 2007 और 2008 की अवधि के दौरान नागरिक संकाय की नियुक्तियों को करने के लिए तमाम नियम कानूनों को ताक पर रखकर धोखाधड़ी की।

साथ ही, नियुक्ति के लिए फर्जी दस्तावेज रक्षा मंत्रालय के सामने पेश किए गए और प्रधानाचार्य ने जो दस्तावेज रक्षा मंत्रालय के सामने पेश किए थे, वे दस्तावेज भी जांच के दौरान फर्जी पाए गए जांच के दौरान तथ्य मिलने के बाद अब सीबीआई ने इस मामले में आरोप पत्र दायर कर दिया है।

Contributor
Do you like आममत न्यूज़ डेस्क's articles? Follow on social!
Exit mobile version