Site icon AAMMAT.in: AAM MAT NEWS

हाथरस कांडः CBI ने मांगें यूपी पुलिस से दस्तावेज, आज हाईकोर्ट में सुनवाई

File

आम मत | हाथरस

सीबीआई ने शनिवार को हाथरस कांड टेकओवर करने के बाद रविवार से जांच शुरू कर दी। सीबीआई ने मामले में मुख्य आरोपी संदीप सिंह के खिलाफ केस दर्ज किया। मामले की जांच गाजियाबाद टीम करेगी। सीबीआई ने यूपी पुलिस से मामले के सारे दस्तावेज मांगे हैं।

दूसरी ओर, इलाहाबाद हाईकोर्ट ने मामले पर संज्ञान लिया है। सोमवार को मामले की सुनवाई होनी है। कोर्ट ने केस में यूपी के शीर्ष अफसरों समेत हाथरस के डीएम और एसपी को तलब किया और पीड़ित परिवार को भी बुलाया गया। 5 सदस्यों को लखनऊ जाना है, लेकिन रविवार दोपहर तक उन्हें कोई सूचना नहीं दी गई।

ऐसे में परिवार ने रात में लखनऊ जाने से इनकार कर दिया। पीड़ित के भाई ने कहा कि रात में हमारे साथ कुछ भी हो सकता है। हमें प्रशासन पर भरोसा नहीं है। अब परिवार कल सुबह लखनऊ रवाना होगा। विनोद शाही सरकारी की ओर से पैरवी करेंगे।

पीड़ित परिवार के प्रत्येक सदस्य को दो-दो सुरक्षाकर्मी मुहैया कराया गया है। साथ ही, महिला सदस्यों के लिए महिला सुरक्षाकर्मियों की तैनाती की गई है।

Contributor
Do you like आममत न्यूज़ डेस्क's articles? Follow on social!
Exit mobile version