Site icon AAMMAT.in: AAM MAT NEWS

Corona: 40 हजार नए केस आए सामने, मध्यप्रदेश के 3 शहरों में लॉकडाउन की घोषणा

Corona

आम मत | नई दिल्ली

देश में कोरोना (Corona) की दूसरी लहर का खतरा लगातार बढ़ता जा रहा है। शुक्रवार को 110 दिनों के बाद तकरीबन 40 हजार नए मामले सामने आए। महाराष्ट्र में स्थिति गंभीर होती जा रही है। यहां संक्रमितों की संख्या में लगातार बढ़ने के चलते फिर से लॉकडाउन की आशंका बढ़ गई है। वहीं, मध्यप्रदेश में बढ़ते केसों के चलते प्रदेश के तीन शहरों में एक दिवसीय लॉकडाउन की घोषणा की गई। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की अध्यक्षता में हुई समीक्षा बैठक में इस पर फैसला लिया गया। प्रदेश के भोपाल, इंदौर और जबलपुर में 21 मार्च को एक दिवसीय लॉकडाउन लगाया जाएगा। वहीं, इन तीनों शहरों में स्कूल-कॉलेज सहित सभी शैक्षणिक संस्थान 31 मार्च तक बंद रखे जाएंगे।

स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों ने दिए दूसरी लहर के संकेत

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की तरफ से जारी किए गए आंकड़े कोरोना (Corona) की दूसरी लहर के स्पष्ट संकेत दे रहे हैं। बीते 24 घंटों के दौरान 39,726 नए मामले पाए गए हैं। इससे पहले पिछले साल 29 नवंबर को इससे अधिक 41,810 नए केस मिले थे। इस दौरान 154 और लोगों की मौत भी हुई है। इसके साथ ही कुल संक्रमितों का आंकड़ा एक करोड़ 15 लाख 14 हजार को पार कर गया है। इनमें से एक करोड़ 10 लाख 83 हजार से अधिक मरीज पूरी तरह से संक्रमण मुक्त भी हो चुके हैं और 1,59,370 लोगों की जान जा चुकी है।

9 दिनों से बढ़ रहे हैं Corona के मामले

मंत्रालय के मुताबिक सक्रिय मामलों में लगातार नौ दिनों से वृद्धि हो रही है। वर्तमान में कुल सक्रिय माले 2,71,282 हैं, जो कुल मामलों का 2.36 फीसद है। बीते 24 घंटों में ही 18,918 सक्रिय मामले बढ़े हैं। नए मामलों के बढ़ने से मरीजों के उबरने की दर में गिरावट आ रही है और यह 96.26 फीसद पर आ गई है, जबकि मृत्युदर 1.38 फीसद पर है।

Contributor
Do you like आममत न्यूज़ डेस्क's articles? Follow on social!
Exit mobile version