Site icon AAMMAT.in: AAM MAT NEWS

ब्रिटेनः पीएम बोले-पाबंदियों में ढील से बढ़ सकते हैं कोरोना के केस, लगाना पड़ सकता है लॉकडाउन

ब्रिटेनः पीएम बोले-पाबंदियों में ढील से बढ़ सकते हैं कोरोना के केस, लगाना पड़ सकता है लॉकडाउन | boris johnson

आम मत | लंदन

ब्रिटेन में एक बार फिर से कोरोना के मामलों में वृद्धि होने लगी है। इसे देखते हुए प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन ने कहा कि अगर पाबंदियों में ढील दी गई तो महामारी फिर बेकाबू हो जाएगी। नतीजन नए साल पर राष्ट्रीय स्तर पर लॉकडाउन लगाना पड़ सकता है।

दूसरे दौर की महामारी की चपेट में आए ब्रिटेन में तेजी से मामले बढ़ रहे हैं। इस पर अंकुश पाने के लिए इंग्लैंड में सख्त पाबंदियां लगाई गई हैं। इन कदमों का जॉनसन की पार्टी में ही विरोध शुरू हो गया है। प्रधानमंत्री खुद भी किसी संक्रमित सांसद के संपर्क में आ गए थे। इसके चलते उन्हें आइसोलेशन में जाना पड़ा था।

आइसोलेशन से निकलने के बाद उन्होंने शुक्रवार को कहा, ‘अगर हम ढील देते हैं तो वायरस का खतरा बढ़ जाएगा। इसके चलते हमें नए साल पर लॉकडाउन की ओर लौटना पड़ जाएगा।’ ब्रिटेन में 17,555 नए संक्रमित पाए गए। इससे कोरोना पीड़ितों की कुल संख्या 15 लाख 74 हजार से ज्यादा हो गई। इनमें से 57,301 मरीजों की मौत हुई है।

Contributor
Do you like आममत न्यूज़ डेस्क's articles? Follow on social!
Exit mobile version