गैंगस्टर जीवा की विधवा पहुंची सुप्रीम कोर्ट, याचिका पर शुक्रवार को सुनवाई
आम मत | नयी दिल्ली: उच्चतम न्यायालय लखनऊ अदालत परिसर में मारे गए मुजफ्फरनगर के खूंखार अपराधी गैंगस्टर संजीव माहेश्वरी उर्फ जीवा (Sanjiv Maheshwari Jiva) की विधवा पायल की उस याचिका पर शुक्रवार को विचार करेगी