अंतराष्ट्रीय खबरेंखेल

15 साल बाद फिर से रिंग में उतरेंगे माइक टायसन, EMS से बनाई बॉडी

आम मत | न्यूयॉर्क

पूर्व हैविवेट बॉक्सर माइक टायसन एक बार फिर रिंग में एंट्री करने वाले हैं। वे 15 साल रिंग में उतरेंगे। उनका मुकाबला 12 सितंबर को जोंस से होगा। 54 वर्षीय माइक ने इलेक्ट्रिक मसल स्टिम्युलेशन (EMS) के जरिए बॉडी ट्रांसफॉर्म की है। इस मैच से होने वाली कमाई चैरिटी में दी जाएगी।

https://www.instagram.com/p/CDaOEJqlKHt/?igshid=z8abkg0e4zz9

ईएमएस से जुड़े पैच शरीर के विभिन्न हिस्सों में लगाए जाते हैं। इन पैच के जरिए इलेट्रिकल इम्पल्स की मदद से शरीर के मोटर न्यूरॉन्स को स्टीम्युलेट किया जाता है। स्टीम्युलेशन होने पर शरीर की मांसपेशियां में खिंचाव पैदा होता है। ये खिंचती हैं और सिकुड़ती हैं।

https://www.instagram.com/p/CDjazX5lceu/?igshid=76gvocbrheed

एक अध्ययन के अनुसार, ईएमएस एक एथलीट को परफॉर्मेंस हासिल करने में मदद करता है। उल्लेखनीय है कि माइक टायसन ने 2005 में प्रोफेशनल बॉक्सिंग से संन्यास ले लिया था। अपने अंतिम मैच में टायसन को आयरलैंड के बॉक्सर केविन मैक्ब्राइड के हाथों हार का सामना करना पड़ा था।

https://www.instagram.com/p/CDmZGSulcL5/?igshid=1l6vw8ek6lchi

इससे पहले महज 20 साल की उम्र में टायसन ने वर्ल्ड बॉक्सिंग चैम्पियन (WBC) का खिताब अपने नाम किया था। उनके नाम सबसे कम उम्र में WBA और IBF जीतने का रिकॉर्ड है।

https://www.instagram.com/p/CDB4HBhlMNv/?igshid=210zeaqzlqyi

और पढ़ें

संबंधित स्टोरीज

Back to top button