खेलअंतराष्ट्रीय खबरेंप्रमुख खबरें

IPL: KKR ने SRH को 7 विकेट से हराकर दर्ज की पहली जीत

आम मत | दुबई

आईपीएल में शनिवार को कोलकाता नाइट राइडर्स और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच मैच हुआ। इसमें KKR ने SRH को 7 विकेट से हराकर जीत का खाता खोला। कोलकाता की जीत का हीरो ओपनर शुभमन गिल (70 नाबाद) रहा। इससे पहले, डेविड वॉर्नर की कप्तानी में उतरी सनराइजर्स हैदराबाद ने निर्धारित 20 ओवर में 4 विकेट के नुकसान पर 143 रन बनाए। SRH के लिए मनीष पांडे ने सर्वाधिक 51 रन बनाए। वहीं, कप्तान वॉर्नर ने 36 और विकेटकीपर बेट्समैन रिधिमान साहा ने 30 रन का योगदान किया।

CSK vs DC: धोनी के शेर फिर हुए ढेर

CSK के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी के शेर एक बार फिर ढेर हो गए। इस बार चेन्नई को दिल्ली कैपिटल्स ने मात दी। शुक्रवार को टॉस हारकर पहले खेलने उतरी दिल्ली की टीम ने ओपनर पृथ्वी शॉ की 64 रन की पारी की बदौलत 3 विकेट खोकर 175 रन का सम्मानजनक स्कोर खड़ा किया। 176 रन का पीछा करने उतरी चेन्नई की शुरुआत अच्छी नहीं रही।

IPL: KKR ने SRH को 7 विकेट से हराकर दर्ज की पहली जीत | DC vs CSK
IPL: KKR ने SRH को 7 विकेट से हराकर दर्ज की पहली जीत 7

उसकी ओपनर जोड़ी महज 34 रन पर पैवेलियन लौट गई। रही सही कसर कसिगो रबाडा ने चेन्नई के तीन प्रमुख विकेट झटका कर पूरी कर दी। रबाडा ने चेन्नई के हाइेस्ट स्कोरर फाफ डू प्लेसिस (43), कप्तान महेंद्र सिंह धोनी और रविंद्र जडेजा को आउट किया। चेन्नई निर्धारित 20 ओवर में 7 विकेट पर 131 रन ही बना सकी।

आज का मैचः राजस्थान रॉयल्स से किंग्स इलेवन पंजाब की भिड़ंत

आईपीएल में रविवार को राजस्थान रॉयल्स (RR) का मुकाबला किंग्स इलेवन पंजाब से होगा। राजस्थान ने अभी तक एक मैच खेला और जीता है। RR ने चेन्नई को हराकर अपना खाता खोला था। वहीं, किंग्स इलेवन पंजाब भले ही खराब किस्मत के चलते पहला मैच हार गई थी। लेकिन उसने कमबैक करते हुए दूसरे मैच में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु को शिकस्त दी थी। इस मैच में किंग्स इलेवन के कप्तान केएल राहुल ने जबरदस्त पारी खेलते हुए 132 नाबाद रन ठोके थे।

और पढ़ें

संबंधित स्टोरीज

Back to top button