खेलअंतराष्ट्रीय खबरें

IPL: 11 फरवरी से होगी नीलामी, 20 जनवरी तक देनी होगी खिलाड़ियों के रिटेन-रिलीज लिस्ट

आम मत | नई दिल्ली

इंडियन प्रीमियर लीग य़ानी IPL के लिए इस वर्ष नीलामी फरवरी में आयोजित की जाएगी। बीसीसीआई ने कहा कि आईपीएल के 2021 सीजन के लिए होने वाली नीलामी में अगर कोई खिलाड़ी व्यक्तिगत रूप से शामिल होना चाहता है तो वह सीधे राज्य संघों से बात करेगी और इसके लिए किसी भी हाल में खिलाड़ी के एजेंट से बात नहीं की जाएगी।

बीसीसीआई ने कहा है कि फ्रेंजाइजी जिन खिलाड़ियों को रिटेन कर रही हैं। उनकी सूची 20 जनवरी तक हर हाल में जारी कर देनी होगी। जिन खिलाड़ियों के साथ कोई करार नहीं है, वे आईपीएल 2021 प्लेअर अग्रीमेंट के साथ 4 फरवरी तक अपनी दावेदारी पेश कर सकते हैं। 11 फरवरी को खिलाड़ियों की नीलामी होगी। बोर्ड ने साथ ही घरेलू क्रिकेट से संन्यास ले चुके अनकैप्ड खिलाड़ियों के लिए भी शर्त रखी है और वह यह है कि अगर वे नीलमी में हिस्सा लेना चाहते हैं तो उन्हें रिटायरमेंट सम्बंधी दस्तावेज राज्य संघों से लेकर पेश करना होगा।

राज्य संघों से कहा गया है कि अगर वे किसी खिलाड़ी को नीलामी में शामिल करना चाहते हैं तो वे उनका नाम सारी औपचारिकताओं के साथ भेजें। बीसीसीआई ने नीलामी में हिस्सा लेने के इच्छुक अंडर-19 खिलाड़ियों के लिए भी कुछ शर्ते तय की हैं। ऐसे सभी खिलाड़ियों का राज्य संघों के साथ पंजीकरण होना चाहिए और खिलाड़ी कम से कम एक प्रथम श्रेणी या फिर लिस्ट ए मैच खेला हुआ होना चाहिए।

Show More

Related Articles

Back to top button