खेलअंतराष्ट्रीय खबरें

डे-नाइट टेस्टः ऑस्ट्रेलिया के सामने 36 पर ढेर विराट के शेर, बढ़त के बावजूद हारी भारतीय टीम

आम मत | एडिलेड

ऑस्ट्रेलिया दौरे पर गई भारतीय टीम को पहले टेस्ट मैच में करारी हार का सामना करना पड़ा। भारत ने मैच के तीसरे दिन शनिवार को न्यूनतम स्कोर बनाया। पहली पारी में पिछड़ने के बावजूद भारत को हार का मुंह देखना पड़ा। भारत का कोई भी बल्लेबाज दहाई का आंकड़ा नहीं छू पाया। गुलाबी गेंद से खेले गए डे-नाइट टेस्ट मैच में भारत की पहली पारी 244 रन पर सिमट गई। भारतीय गेंदबाजों ने मेजबान ऑस्ट्रेलिया के बल्लेबाजों को हाथ खोलने का मौका नहीं दिया और पूरी टीम शुक्रवार को दूसरे दिन 191 रन पर सिमट गई।

डे-नाइट टेस्टः ऑस्ट्रेलिया के सामने 36 पर ढेर विराट के शेर, बढ़त के बावजूद हारी भारतीय टीम | virat sad face
डे-नाइट टेस्टः ऑस्ट्रेलिया के सामने 36 पर ढेर विराट के शेर, बढ़त के बावजूद हारी भारतीय टीम 7

इसके बाद खेलने उतरी भारतीय टीम की दूसरी पारी शनिवार को महज 36 रन के स्कोर पर सिमट गई। भारत के लिए ओपनर मयंक अग्रवाल ने सर्वाधिक 9 रन बनाए। चेतेश्वर पुजारा और अजिंक्या रहाणे जैसे टेस्ट धुरंधर बिना खाता खोले पैवेलियन लौट गए। कप्तान विराट कोहली भी महज 4 रन बना पैट कमिंस की गेंद पर कैमरोन ग्रीन को कैच दे बैठे। भारतीय बल्लेबाजों ने तू चल मैं आया वाली कहावत को सार्थक कर दिया। चारों मैचों की सीरीज का पहला टेस्ट तीसरे दिन के दूसरे सत्र में ही खत्म हो गया।

मेजबान के लिए जोश हैजलवुड ने 5 और पैट कमिंस ने 4 विकेट चटकाए। ऑस्ट्रेलिया को जीत के लिए महज 90 रन का स्कोर मिला। दोनों ओपनर ने पहले विकेट के लिए 70 रन जोड़े। वेड (33) को रिद्धिमान साहा ने रन आउट किया। इसके बाद आए लबुशगने भी ज्यादा कुछ नहीं कर पाए और 6 रन के निजी स्कोर पर चलते बने। दूसरी ओर जो बर्न्स ने नाबाद अर्धशतक बनाकर टीम को 8 विकेट से जीत दिला दी। चार मैचों की सीरीज में मेजबान ऑस्ट्रेलिया ने 1-0 की बढ़त बना ली है।

विराट के लौटने का फायदा उठाने की कोशिश करेगा मेजबान

सीरीज के तीन मैच भारतीय टीम के लिए और ज्यादा परीक्षा लेने वाले होंगे। कप्तान विराट कोहली पैटेरनिटी लीव के लिए वापस भारत लौट आएंगे। ऑस्ट्रेलिया कोहली के टीम में ना होने का फायदा उठाने की कोशिश करेगा। वहीं, अजिंक्या रहाणे पर दबाव बढ़ जाएगा, क्योंकि टीम की बागडोर के साथ गिरे आत्मविश्वास को भी उन्हें ही उठाना पड़ेगा। हिटमैन रोहित शर्मा दूसरे टेस्ट में टीम से जुड़ जाएं, लेकिन वे परफॉर्म कर पाएंगे या नहीं ये मैच में ही पता चल पाएगा।

और पढ़ें

संबंधित स्टोरीज

Back to top button