विज्ञानप्रमुख खबरें

शोधः हिमालय में आ सकता है तेज भूकंप, पाकिस्तान तक होगा असर

आम मत | नई दिल्ली

आमतौर पर पहाड़ी क्षेत्र हमेशा से ही भूकंप संभावित क्षेत्रों की लिस्ट में सबसे ऊपर आते हैं। हिमालय पर्वतीय क्षेत्र के इलाकों में आए दिन भूकंप की घटनाएं होती ही रहती हैं। अब एक शोध में पूरे हिमालय क्षेत्र में तेज भूकंप आने की संभावनाएं जताई गई हैं। इस भूकंप का असर भारत के साथ पाकिस्तान में भी देखने को मिलेगा।

रिसर्च में दावा किया गया कि इसमें कोई हैरानी नहीं होगी अगर यह हमारे जीवन काल के दौरान ही आ जाए। शोध करने वाली टीम का अनुमान जिओलॉजिकल, हिस्टोरिकल और जियोफिजिकल डेटा की समीक्षा पर आधारित है। सिस्मोलॉजिकल रिसर्च लेटर्स जर्नल में छपी इस स्टडी में चट्टानों की सतहों और मिट्टी की जांच, रेडियोकार्बन विश्लेषण के बाद यह अनुमान लगाया गया है भयानक भूकंप आ सकता है।

शोधकर्ता स्टीवन जी वोस्नोस्की ने बताया कि हिमाचल क्षेत्र पूर्व में भारत तो पश्चिम में पाकिस्तान तक फैला हुआ है इसलिए उस पूरे क्षेत्र में इसका असर दिखेगा। पहले भी यह क्षेत्र कई बड़े भूकंप का केंद्र रह चुका है। शोध में कहा गया कि देहरादून और काठमांडु जैसे शहर इसके प्रभावित होंगे।

और पढ़ें

संबंधित स्टोरीज

Back to top button