विज्ञानप्रमुख खबरेंराष्ट्रीय खबरें

भारत में मार्च तक आ जाएगी कोरोना वैक्सीन, 600 रुपए में होगी उपलब्ध

आम मत | नई दिल्ली

भारतीयों को कोरोना वैक्सीन के लिए अब ज्यादा इंतजार नहीं करना होगा। साथ ही, इसके लिए ज्यादा दाम भी खर्च नहीं करने होंगे। ऐसा हम नहीं, ऐसा ऑक्सफोर्ड की कोरोना वैक्सीन का एस्ट्रेजेनिका के साथ मिलकर भारत में ट्रायल कर रहे पुणे स्थित सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया के सीईओ अदर पूनावाला का कहना है।

एक इंटरव्यू में पूनावाला ने कहा कि अगले साल मार्च तक यानी 2021 की पहली तिमाही में वैक्सीन की 30-40 करोड़ खुराक उपलब्ध हो जाएगी। इसकी भारत में कीमत महज 500 से 600 रुपए ही होगी। उन्होंने कहा कि उनकी प्राथमिकता भारत है, इसलिए भारत सरकार को कम दामों पर वैक्सीन उपलब्ध कराई जाएगी।

दूसरी ओर, अमेरिकी दवा निर्माता कंपनी मॉडर्ना ने ऐलान किया कि उसकी कोरोना वैक्सीन 95.5 फीसदी कारगर है। इससे पहले, अमेरिका और जर्मनी की ओर से फाइजर और बायोएनटैक ने भी इसी प्रकार का ऐलान किया था।

और पढ़ें

संबंधित स्टोरीज

Back to top button