राजस्थानNews

Jungle Safari in Khetri: खेतड़ी के जंगलों में शुरू होगी जंगल सफारी

आम मत | झुंझुनू

Start Your Jungle Safari Adventure in Khetri: राजस्थान में झुंझुनू जिले के खेतड़ी के जंगलों में आगामी पांच जून को जंगल सफारी (Jungle Safari) शुरू हो जायेगी। जिससे लोग नजदीक से पैंथर देख सकेगें। उपवन संरक्षक झुंझुनू राजेंद्र कुमार हुड्डा ने बताया की विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर पांच जून को अल्बर्ट हाल जयपुर से मुख्यमंत्री अशोक गहलोत, वन एवं पर्यावरण मंत्री हेमाराम चौधरी जंगल सफारी का वर्चुअल उद्घाटन करेंगे।

Jhunjhunu District: Go on an Exciting Jungle Safari in Khetri Rajasthan

इस मौके पर खेतड़ी के समदेडा तालाब परिसर में आयोजित उद्घाटन समारोह में मुख्यमंत्री के सलाहकार डॉ जितेंद्र सिंह, जिला कलक्टर डॉ खुशाल यादव सहित जिले के समस्त जिला स्तरीय अधिकारी मौजूद रहेंगे। उपवन संरक्षक राजेंद्र कुमार हुड्डा ने बताया की जंगल सफारी शुरू होने के पश्चात क्षेत्र में पर्यटन की प्रबल संभावनाएं हैं।

खेतड़ी के जंगलों में जंगल सफारी | Explore the Jungles of Khetri with a Jungle Safari

Jungle Safari in Khetri Rajasthan,

Experience the Thrill of a Jungle Safari in Khetri

Discover the Wilds of Khetri with a Jungle Safari: कंजर्वेशन रिजर्व में वन्यजीवों की सुरक्षा, संरक्षण करने के साथ-साथ नई दिल्ली एवं जयपुर से नजदीकी होने, झुंझुनू जिले की हेरिटेज हवेलियां, बिट्स पिलानी, राणी सती मंदिर, मनसा का मंदिर के कारण पर्यटन की अपार संभावनाएं हैं। श्री हुड़्डा ने बताया कि राज्य सरकार की ओर से झुंझुनू जिले की खेतडी तहसील में खेतड़ी – नीमका थाना रोड पर बांशियाल सम्पूर्ण वन क्षेत्र 1 मार्च 2017 को खेतड़ी-बांशियाल कंजर्वेशन रिजर्व को वन्यजीवों के लिए संरक्षित क्षेत्र घोषित किया था। यह क्षेत्र 7018.34 हेक्टेयर है।

खेतडी बांशियाल अभ्यारण्य में पर्यटक सफारी संचालन के लिए प्रतिदिन 14 वाहनो की स्वीकृति प्राप्त हुई है। बांशियाल खेतड़ी कंजर्वेशन रिजर्व में सामान्य वाहन के लिए प्रति पारी 605 रुपए देशी पर्यटक, 975 रुपए विदेशी पर्यटक के लिए एवं 525रुपये प्रति विद्यार्थी के लिए जंगल सफारी सफारी की दरे निर्धारित की गई है।

Jungle Safari in Khetri: खेतड़ी के जंगलों में शुरू होगी जंगल सफारी | google news follow aammat india

नवीनतम जानकारी और ख़बरों के लिये पढ़ते रहिए हिंदी दैनिक समाचार पत्र आम मत (AAMMAT.In)

सभी ताज़ा ख़बरें यहाँ पढ़ें
Follow Us: Facebook | YouTube | Twitter

और पढ़ें

संबंधित स्टोरीज

Back to top button