क्षेत्रीय खबरें

गाजियाबादः श्मशान भूमि का लेंटर बना काल, 23 लोगों की मौत, कई घायल

आम मत | नई दिल्ली

राजधानी दिल्ली से सटे यूपी के गाजियाबाद के मुरादनगर में एक श्मशान का लेंटर गिरने से 23 लोगों की मौत हो गई। अभी भी कई लोगों के मलबे में दबे होने की संभावना है। ये सभी लोग एक व्यक्ति के अंतिम संस्कार में शामिल होने के लिए यहां पहुंचे थे। अंतिम संस्कार के दौरान ही लेंटर भरभरा कर गिर गया, जिससे उसके नीचे 30 के करीब लोग दब गए। राहत बचाव दल और पुलिस जब तक मौका स्थल पर पहुंची, तब तक कई लोग दम तोड़ चुके थे।

लेंटर गिरने की सूचना मिलने के बाद मौके पर मुरादनगर थाने की पुलिस पहुंची और क्रेन बुलवाकर लोगों को बचाने का काम शुरू किया। मामले की गंभीरता को देखते हुए गाजियाबाद प्रशासन के आला अधिकारी भी मौके पर पहुंचे और राहत बचाव कार्य का जायजा लेते हुए उसे और तेज करने का निर्देश दिया।

गाजियाबादः श्मशान भूमि का लेंटर बना काल, 23 लोगों की मौत, कई घायल | gzb accident sixteen nine 0
गाजियाबादः श्मशान भूमि का लेंटर बना काल, 23 लोगों की मौत, कई घायल 7

प्रत्यक्षदर्शी ने बताया कि उसके दादा का अंतिम संस्कार चल रहा था और बाकी लोग दूर खड़े होकर देख रहे थे। इसी दौरान जोर की आवाज आई और जब वो उस तरफ दौड़े तो देखा लेंटर के नीचे कई लोग दबे हुए थे।

और पढ़ें

संबंधित स्टोरीज

Back to top button