DRDO ने किया QRSAM मिसाइल का दूसरा सफल परीक्षण
आम मत | नई दिल्ली
भारत लगातार अपनी रक्षा शक्ति में इजाफा किए जा रहा है। राफेल, अपाचे, विमानों और ब्रह्मोस जैसी मिसाइल के बाद अब एक और खतरनाक हथियार भारत को मिल गया। रक्षा अनुसंधान एवं विकास संगठन (डीआरडीओ) ने मंगलवार को क्विक रिएक्शन सरफेस टू एयर मिसाइल (क्यूआरएसएएम) का दूसरा सफल परीक्षण किया। मिसाइल ने हवा में मौजूद मानव रहित विमान को निशाना बनाया।
क्यूआरएसएएम का परीक्षण ओडिशा के चांदीपुर रेंज में किया गया। मिसाइल 3 से 30 किमी की रेंज में दुश्मन की मिसाइलों, विमानों, ड्रोन्स को नष्ट कर सकती है। 98 फिट लंबी इस मिसाइल की स्पीड 4.7 मैक की है। यानी यह 5758 किमी प्रतिघंटे की रफ्तार से दुश्मन की ओर बढ़ सकती है। सीधे शब्दों में यह एक सैकंड में 2 किमी की दूरी तय कर सकती है।
लॉन्च के बाद इस मिसाइल को किसी भी प्रकार से नहीं रोका जा सकता है और ना ही इसके कम्यूनिकेशन सिस्टम को बाधित किया जा सकता है। यह रडार से भी नहीं पकड़ा जा सकता। उल्लेखनीय है कि इस मिसाइल की जून में चीन की सीमा के पास पूर्वी लद्दाख में तैनाती की गई थी।