प्रमुख खबरेंराष्ट्रीय खबरें

हरियाणा के सीएम खट्टर का दावा- किसान आंदोलन में खालिस्तान समर्थक

आम मत | नई दिल्ली / गुरुग्राम

केंद्र सरकार की ओर से कृषि पर लाए गए तीन कानूनों के विरोध में किसानों के प्रदर्शन का शनिवार को तीसरा दिन है। एक ओर जहां केंद्र सरकार ने किसानों से वार्ता की पेशकश की है। वहीं, हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहरलाल खट्टर ने किसान आंदोलन में खालिस्तान समर्थकों की मौजूदगी का दावा किया है।

खट्टर ने शनिवार को कहा- भीड़ में उपद्रवियों के शामिल होने का इनपुट मिला है। वीडियो में वे लोग नारा लगा रहे थे- जब इंदिरा गांधी को ये कर सकते हैं, तो मोदी को क्यों नहीं कर सकते। हमारे पास पूरी रिपोर्ट है। जैसे ही जानकारी पुख्ता होगी, हम इसका खुलासा करेंगे।

और पढ़ें