राजनीति खबरेंप्रमुख खबरें

West Bengal Assembly Elections: भाजपा ने ममता के सामने शुभेंदु अधिकारी को उतारा

आम मत | नई दिल्ली

पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव (West Bengal Assembly Elections) के लिए तारीखों की घोषणा पहले ही हो चुकी है। भाजपा ने शनिवार को पहले और दूसरे चरण के चुनाव के लिए 60 में से 57 सीटों के उम्मीदवारों के नामों की घोषणा कर दी। प्रदेश की सबसे हॉट और चर्चित सीट नंदीग्राम पर मुकाबला बेहद रोचक होगा। नंदीग्राम सीट पर भाजपा ने शुभेंदु अधिकारी को मैदान में उतारा है। सीएम ममता बनर्जी पहले ही इस सीट से चुनाव लड़ने का ऐलान कर चुकी है। भाजपा के महासचिव अरुण सिंह ने इन सभी 57 प्रत्याशियों की सूची जारी की। शुभेंदु नंदीग्राम से विधायक हैं और पूर्व मेदिनीपुर उनका गढ़ रहा है। वे ममता बनर्जी को यहां से हराने का ऐलान कर चुके हैं।

West Bengal Assembly Elections: ममता शुक्रवार को अपने लिए मानती है लकी

उल्लेखनीय है कि तृणमूल कांग्रेस सुप्रीमो ममता बनर्जी ने शुक्रवार को 291 उम्मीदवारों की लिस्ट जारी की थी। शुक्रवार को ममता बनर्जी अपने लिए शुभ मानती हैं। पिछले विधानसभा चुनाव के वक्त भी ममता ने शुक्रवार को ही यह लिस्ट जारी की थी।

West Bengal Assembly Elections: टीएमसी की लिस्ट में 100 नए चेहरे

टीएमसी की लिस्ट में 100 ऐसे चेहरे हैं, जिन्हें पहली बार मौका दिया जा रहा है। टीएमसी बंगाल की पहली पार्टी है, जिसने चुनाव के लिए अपने उम्मीदवारों का ऐलान किया है। इनमें 50 महिलाएं और 42 मुस्लिम उम्मीदवार शामिल हैं। पश्चिम बंगाल में इस बार 8 फेज में वोटिंग होगी। 294 सीटों वाली विधानसभा के लिए वोटिंग 27 मार्च (30 सीट), 1 अप्रैल (30 सीट), 6 अप्रैल (31 सीट), 10 अप्रैल (44 सीट), 17 अप्रैल (45 सीट), 22 अप्रैल (43 सीट), 26 अप्रैल (36 सीट), 29 अप्रैल (35 सीट) को होनी है। काउंटिंग 2 मई को की जाएगी।

और पढ़ें

संबंधित स्टोरीज

Back to top button