क्षेत्रीय खबरेंप्रमुख खबरेंराजनीति खबरें

राजस्थानः विधायक दल की बैठक में बोले गहलोत, अपने तो अपने होते हैं

आम मत | जयपुर

एक महीने से राजस्थान कांग्रेस में चल रहे सियासी संग्राम का पटाक्षेप हो गया। मुख्यमंत्री आवास पर अशोक गहलोत और सचिन पायलट की गुरुवार को मुलाकात हुई। 20 जून के बाद दोनों नेता पहली बार मिले। सीएम हाऊस पर कांग्रेस विधायक दल की बैठक आयोजित हुई।

राजस्थानः विधायक दल की बैठक में बोले गहलोत, अपने तो अपने होते हैं | pilot gehlot Selfie
नाराजगी दूर होने की सेल्फीः सीएम आवास पर गुरुवार को विधायक दल की बैठक हुई। इस दौरान सचिन पायलट भी मौजूद रहें। मुख्यमंत्री अशोक गहलोत और सचिन पायलट ने केसी वेणुगोपाल राव के साथ सेल्फी भी ली। शायद सेल्फी के जरिए नाराजगी दूर होने की बात दोनों नेता एक-दूसरे से कह रहे हैं।

इस दौरान सीएम अशोक गहलोत थोड़े भावुक भी नजर आए। पायलट खेमे की वापसी पर विधायकों की नाराजगी पर उन्होंने कहा जो हुआ भुला दो। अपने तो अपने होते हैं। हालांकि, इन 19 विधायकों के बिना भी बहुमत साबित कर देते, लेकिन खुशी नहीं मिल पाती। सीएम गहलोत ने कहा कि हम खुद विश्वास प्रस्ताव लाएंगे, जो विधायक नाराज हैं उनकी नाराजगी दूर करेंगे। वे चाहें तो अभी मिल लें या चाहें तो बाद में।

उल्लेखनीय है कि गहलोत खेमे के जैसलमेर में ठहरे सभी विधायक जयपुर आ चुके हैं। उन्हें फेयरमॉन्ट होटल में ही ठहराया गया है। वहीं, पायलट गुट के सभी विधायक अपने आवास पर ही हैं। पायलट गुट के सभी विधायक मंगलवार को जयपुर लौट आए थे। इन सभी से पायलट ने बुधवार को अपने सरकारी आवास पर आगे की स्ट्रेटजी पर चर्चा भी की थी।

और पढ़ें

संबंधित स्टोरीज

Back to top button