राजनीति खबरेंराष्ट्रीय खबरें

सोनिया गांधी का कार्यकाल हो रहा पूरा, कांग्रेस को जल्द चुनना होगा अध्यक्ष

आम मत | नई दिल्ली

चुनाव आयोग ने कांग्रेस की अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी के 10 अगस्त को खत्म हो रहे कार्यकाल को लेकर जवाब मांगा है। अब नए अध्यक्ष के चुनाव या सोनिया गांधी के एक वर्ष के कार्यकाल को आगे बढ़ाने के लिए कांग्रेस वर्किंग कमेटी (CWC) की बैठक करनी होगी। साथ ही, कांग्रेस को इसे लेकर 10 अगस्त से पहले चुनाव आयोग (Election Commission) को भी देना होगा। कुछ दिन पहले ही, कांग्रेस ने लॉकडाउन के कारण नए अध्यक्ष को लेकर चुनाव प्रक्रिया शुरू नहीं हो पाने के बारे में बताया था। आयोग के अनुसार, 10 अगस्त तक अगर अध्यक्ष नहीं चुना गया तो आयोग को इस मामले में हस्तक्षेप करना होगा।

वर्ष 2019 में हुए लोकसभा चुनाव में कांग्रेस को महज 52 सीटों के साथ करारी हार मिली थी। राहुल गांधी ने हार की जिम्मेदारी लेते हुए अध्यक्ष पद से इस्तीफा दे दिया था। इसके बाद 10 अगस्त को सोनिया गांधी ने अंतरिम अध्यक्ष के तौर पर कार्यकाल संभाला था। उस समय आयोग को बताया गया था कि कांग्रेस एक साल के अंदर स्थाई अध्यक्ष का चुनाव कर लेगी। कांग्रेस के इसी बयान को लेकर अब चुनाव आयोग ने नोटिस भेजकर कांग्रेस से राष्ट्रीय अध्यक्ष के चुनाव को लेकर जानकारी मांगी है।

और पढ़ें

संबंधित स्टोरीज

Back to top button