अपराधराष्ट्रीय खबरें

दादी से मिलने पहुंचा विकास का बड़ा बेटा, विदेश से कर रहा है एमबीबीएस

आम मत | कानपुर

उत्तर प्रदेश के कानपुर (Kanpur) में शुक्रवार को एसटीएफ (STF) ने गैंगस्टर (Gangster) विकास दुबे (Vikas Dubey) का एनकाउंटर (Encounter) कर खात्मा कर दिया। इसके बाद अब उसकी संपत्तियों की जानकारी जुटाने में लगी है। इधर, विदेश में एमबीबीएस (MBBS) की पढ़ाई कर रहा विकास का बड़ा बेटा आकाश दुबे (Akash) शनिवार को लखनऊ (Lucknow) लौटा। वह दादी से मिलने के लिए पहुंचा। उसके बाद पुलिस अपने साथ ले गई। डरे हुए आकाश से पुलिस ने पूछताछ की ओर फिर वापस घर पर छोड़ गई।

दूसरी ओर, बिकरू गांव में पुलिसकर्मी ग्रामीणों को समझाने में जुटे हैं। पुलिस गांव वालों को यह समझाने का प्रयास कर रही है कि विकास दुबे मारा जा चुका है। उन्हें अब घबराने की जरूरत नहीं है। वहीं, विकास के गांव में आरएएफ तैनात कर दी गई है। विकास दुबे के नाम पर लखनऊ में दो बड़े मकान हैं। अपने फाइनेंसर और सबसे विश्वस्त जय बाजपेयी के जरिए विकास ने काली कमाई का हिस्सा दुबई और थाईलैंड में निवेश किया था।

उधर, यूपी एसटीएफ ने ग्वालियर निवासी दो लोगों ओमप्रकाश (Omprakash) और अनिल पांडे (Anil Pandey) को गिरफ्तार (Arrest) किया है। दोनों ने विकास के फरार साथियों शशिकांत और शिवम दुबे को पनाह दी थी। जानकारी के अनुसार, एसटीएफ 4 जुलाई को ही इनको उठा ले गई थी, लेकिन ग्वालियर पुलिस को इसकी सूचना शनिवार को दी। हालांकि, ग्वालियर पुलिस ने अभी इस बारे में कोई जानकारी नहीं दी है।

और पढ़ें

संबंधित स्टोरीज

Back to top button