अध्यात्मवास्तु शास्त्र

वास्तु के अनुसार इस दिशा में Sofa Set लगाना है लाभकारी

आम मत | नई दिल्ली

Sofa Set: किसी भी घर में बैडरूम के साथ ही ड्राइंग का अपना महत्त्व होता है। इस कमरे में ही मेहमान आदि आकर बैठते हैं। लोग इसे काफी सजा कर रखते हैं। हालांकि, लोग बैडरूम को तो वास्तु के अनुसार सजा-संवार लेते है, लेकिन घर के इस अहम हिस्से को लोग वास्तु के अनुसार नहीं सजाते हैं। इस बार हम आपको बताने जा रहे हैं ड्राइंग रूम की अहम चीज यानी सोफे (Sofa Set) के बारे में। सोफे को ड्राइंग रूम के किस हिस्से में लगाने से आपको फायदा होगा।

इन स्थानों पर लगाएं Sofa Set

  • यदि दरवाजा पश्चिम में है तो बैठक रूम के नैऋत्य कोण में सोफा सेट (Sofa Set) लगाएं।
  • यदि दरवाजा उत्तर में है तो नैऋत्य, दक्षिण या पश्‍चिम में सोफा सेट लगाएं।
  • पूर्व मुखी मकान है तो भी उपरोक्त दिशाओं में ही सोफा सेट लगवाएं।
  • दरअसल, बैठक रूम में उत्तर और ईशान दिशा को छोड़कर कहीं भी सोफा सेट (Sofa Set) लगाएं।

ड्राइंग रूम में परिवार का मुखिया ऐसे बैठे

ड्राइंग रूप में बैठते वक्त मुखिया का मुख या चेहरा कमरे के दरवाजे की ओर होना चाहिए। यदि ऐसा नहीं है तो मेहमान आप पर हावी रहेगा और आप मेहमान के समक्ष समर्पण की मुद्रा में ही रहेंगे। इसके और भी कई नुकसान हो सकते हैं। हो सकता है कि उसमें और आप में किसी बात को लेकर विवाद हो जाए या वैचारिक मतभिन्नता प्रकट हो।

और पढ़ें

संबंधित स्टोरीज

Back to top button
साप्ताहिक राशिफल वृषभ राशि: 18-23 दिसंबर 2023: क्या हैं खास आपके लिए? साप्ताहिक राशिफल मेष राशि: 18-23 दिसंबर 2023: क्या हैं खास आपके लिए? 9 दिसंबर 2023 का राशिफल: पढ़िये क्या हैं खास आज आपके लिए? 8 दिसंबर 2023 का राशिफल: पढ़िये क्या हैं खास आज आपके लिए? 7 दिसंबर 2023: 12 राशियों के लिए राशिफल: क्या हैं खास आज आपके लिए? Top 10 5G Smartphones Under Rs 20000