Lal Kitab Ke Upay: लाल किताब में कई ऐसे उपाय बताए गए हैं जो कि आपको जीवन में आ रही कई परेशानियों से छुटकारा दिला सकते हैं.
Lal Kitab Ke Upay: हिंदू धर्म में वैदिक शास्त्र एक विशेष महत्व रखता है और इसमें सभी ग्रहों की स्थिति के बारे में बताया गया है. वैदिक शास्त्र के अनुसार कुंडली में बुध ग्रह एक ऐसा ग्रह है तो कि अशुभ ग्रहों के साथ मिलकर बेहद ही खराब फल देता है. अगर किसी की कुंडली में बुध ग्रह कमजोर है तो उसे जीवन भर में आर्थिक तंगी का सामना करना पड़ सकता है. इन परेशानियों से बचने के लिए लाल किताब में बेहद ही खास उपाय बताए गए हैं. आइए जानते हैं लाल किताब में दिए गए उन अचूक उपायों के बारे में जो कि कमजोर बुध ग्रह से छुटकारा दिला सकते हैं.
Upay
बुध का नकारात्मक प्रभाव
अगर किसी व्यक्ति की कुंडली में बुध पीड़ित हो जाए तो उसके जीवन में कई नकारात्मक प्रभाव पड़ते हैं. ऐसे व्यक्ति को संवाद कौशल बेहद खराब हो जाता है और वह बात करते समय अधिक व्यक्त करता है. इतना ही नहीं, बुध ग्रह के प्रभाव से व्यक्ति को करोबार मेें घाटा भुगतना पड़ता है और जीवन में दरिद्रता प्रवेश करती है.
अपनाएं लाल किताब के यह उपाय
- वैदिक ज्योतिष में लाल किताब के उपाय को अधिक महत्व दिया गया है और कहा जाता है कि इन उपायों को अपनाने से तुरंत ही प्रभाव देखने को मिलता है. अगर आप बुध से पीड़ित हैं तो बुध ग्रह की शांति के लिए लाल किताब में दिए गए कुछ उपाय आपके जरूर काम आएंगे.
- लाल किताब के अनुसार अगर किसी व्यक्ति का बुध कमजोर है तो उसे शराब और मांस का भूलकर भी सेवन नहीं करना चाहिए.
- इसके अलावा बुध कमजोर है तो उन्हें भेड़, बकरी और तोता कभी नहीं पालना चाहिए.
लाल किताब के मुताबिक ऐसे व्यक्ति को किसी धार्मिक स्थान पर जाकर चावल व दूध का दान करना चाहिए. साथ ही कौवे को भोजन कराने से भी लाभ मिलता है.
डिस्क्लेमर: यहां दी गई सभी जानकारियां सामाजिक और धार्मिक आस्थाओं पर आधारित हैं. AAMMAT.In इसकी पुष्टि नहीं करता. इसके लिए किसी एक्सपर्ट की सलाह अवश्य लें.
ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें. AAMMAT.In पर विस्तार से पढ़ें धर्म की और अन्य ताजा-तरीन खबरें