अध्यात्मराष्ट्रीय खबरें

उगते सूरज को दिया गया अर्घ्य, 4 दिवसीय छठ पूजा संपन्न

आम मत | नई दिल्ली

चार दिन चलने वाले छठ पूजा शनिवार को संपन्न हुई। व्रतियों ने उगते सूरज को अर्घ्य दिया। छठ मनाने वाले लोगों ने 36 घंटे का निर्जला व्रत कर शनिवार सुबह उगते सूरज को अर्घ्य देकर भगवान सूर्य से संतानों, पति और परिवार आदि की खुशियों की प्रार्थना की। इसके बाद निर्जला व्रत का पारायण किया।

देश के विभिन्न शहरों में श्रद्धालुओं ने घाटों पर जाकर पूजा की। झारखंड के रांची, बिहार के पटना और उत्तर प्रदेश के लखनऊ, वाराणसी और गोरखपुर में बड़ी संख्या में छठ पूजा के अंतिम दिन पूजा की गई।

चार दिवसीय छठ पूजा के समापन के दिन नदी घाटों पर महिलाओं ने पारंपरिक तरीके से पूजा अर्चना की। इस दौरान लोग कोरोना के दिशानिर्देशों को पालन करते हुए नजर आए।

और पढ़ें

संबंधित स्टोरीज

Back to top button