अपराधएंटरटेनमेंट

सुशांत केसः सीन रिक्रिएट करेगी सीबीआई टीम, फॉरेंसिक रिपोर्ट की होगी जांच

आम मत | मुंबई

सुशांत सिंह मामले में सुप्रीम कोर्ट के आदेश पर सीबीआई जांच के लिए गुरुवार को मुंबई पहुंच गई। मामले की जांच करने वाली टीम ने पूर्व में विजय माल्या और अगस्ता वेस्टलैंड जैसे केसों को हैंडल किया था। वहीं, सुनंदा पुष्कर और शीना बोरा हत्याकांड मामले की जांच करने वाले फॉरेंसिक एक्सपर्ट भी अब टीम का हिस्सा बन गए हैं।

रिपोर्ट्स की मानें तो सीबीआई की एसआईटी में अब टॉप फॉरेंसिक एक्सपर्ट सुधीर गुप्ता भी शामिल हो चुके हैं। सुशांत की मौत सुसाइड थी या कुछ और, यह पता लगाने के लिए एसआईटी क्राइम सीन रि-क्रिएट भी कर सकती है। साथ ही, फॉरेंसिक रिपोर्ट की भी जांच की जाएगी।

सुशांत केसः सीन रिक्रिएट करेगी सीबीआई टीम, फॉरेंसिक रिपोर्ट की होगी जांच | DR SUDHIR
सुशांत केसः सीन रिक्रिएट करेगी सीबीआई टीम, फॉरेंसिक रिपोर्ट की होगी जांच 7

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक मुंबई में एसआईटी को गुरुवार को पहुंचकर जांच शुरू कर दी है। बताया ये भी जा रहा है कि टीम ने मुंबई पुलिस से सुशांत केस की फाइल्स और सभी सबूतों भी मांगे हैं। इसके अलावा पहले चरण की जांच में 6 लोगों से सवाल-जवाब किए गए हैं। हालांकि, इस बारे में सीबीआई की तरफ से कोई आधिकारिक बयान नहीं आया है।

कौन हैं फॉरेंसिक एक्सपर्ट सुधीर गुप्ता

डॉ. सुधीर गुप्ता 27 साल लंबे करिअर में 30 से अधिक हाई प्रोफाइल केसों की जांच में सहयोग कर चुके हैं। इन केसों में नीतीश कटारा, शीना बोरा, सुनंदा पुष्कर, जेसिका लाल हत्याकांड और उपहार अग्निकांड प्रमुख हैं। वर्ष 2015 में डॉ. गुप्ता ने शीना बोरा हत्याकांड में सीबीआई का सहयोग किया था। डॉ. गुप्ता ने डॉक्टर्स की टीम के साथ मिलकर हड्डियों की दोबारा जांच की थी।

वे दिल्ली एम्स के फॉरेंसिक साइंस विभाग के पूर्व अध्यक्ष रह चुके हैं। डॉ. सुधीर उस वक्त सुर्खियों में आए थे जब उन्होंने कहा था कि उनपर सुनंदा पुष्कर की पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट में हेर-फेर का दबाव बनाया गया था।

सुशांत केस से जुड़ी अपडेट के लिए सब्सक्राइब करें
आम मत

[newsletter_form type=”minimal” lists=”undefined” button_color=”undefined”]

और पढ़ें

संबंधित स्टोरीज

Back to top button