एंटरटेनमेंट

दिल्ली क्राइम को बेस्ट ड्रामा सीरीज का 48वां इंटरनेशनल एमी अवॉर्ड

आम मत | नई दिल्ली

निर्भया कांड पर बनी वेब सीरीज दिल्ली क्राइम को 48वें इंटरनेशनल एमी अवॉर्ड्स में बेस्ट ड्रामा सीरीज का पुरस्कार मिला। रीची मेहता निर्देशित इस सीरीज में शेफाली शाह लीड रोड में दिखीं। उन्होंने दिल्ली की डिप्टी कमिश्नर ऑफ पुलिस की प्रमुख भूमिका निभाई थी। भारत की ओर से कुल तीन कैटेगिरी में नॉमिनेशन हुआ था।

बेस्ट कॉमेडी सीरीज के लिए फोर मोर शॉट्स और अर्जुन माथुर बेस्ट एक्टर कैटेगिरी में नॉमिनेट हुए थे। हालांकि, इन दोनों ही कैटेगिरी में पुरस्कार नहीं मिल पाया। कॉमेडी कैटेगिरी में ब्राजीलियन सीरीज नो बॉडी लुकिंग और बेस्ट एक्टर कैटेगिरी में यूके की टीवी सीरीज रिस्पॉन्सिबल चाइल्ड के लिए बिली बैरेट को पुरस्कार मिला।

उल्लेखनीय है कि टीवी और वेब इंडस्ट्री के शोज और आर्टिस्ट्स को सम्मानित करने के लिए ये अवॉर्ड्स 1973 से लगातार हर साल नवंबर में घोषित किए जाते हैं। पिछले साल भारत की ओर से सिर्फ एक नॉमिनेशन था। राधिका आप्टे वेब सीरीज लस्ट स्टोरीज के लिए बेस्ट एक्ट्रेस की कैटेगरी में नॉमिनेट की गई थीं।

और पढ़ें

संबंधित स्टोरीज

Back to top button