आम मत | अबु धाबी
आईपीएल में मंगलवार को सनराइजर्स हैदराबाद और दिल्ली कैपिटल्स के बीच मैच हुआ। हैदराबाद ने भुवनेश्वर कुमार और राशिद खान की कसी और सटीक गेंदबाजी से 15 रन से मैच जीत 2 अंक जुटाए। टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने उतरी दिल्ली का दांव सही नहीं रहा।
सनराइजर्स के कप्तान डेविड वॉर्नर (45) और जॉनी बेयरस्तो (53) ने पहले विकेट के लिए 77 रन जोड़े। हालांकि, हैदराबाद का दूसरा विकेट भी 92 रन के स्कोर पर चला गया। इसके बाद सीजन का पहला मैच खेल रहे केन विलियम्सन ने ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करते हुए महज 26 गेंदों में 41 रन बनाए। वॉर्नर, बेयरस्तो और विलियम्सन की बल्लेबाजी की बदौलत हैदराबाद सनराइजर्स ने सम्मानजनक 162 रन बनाए।
दिल्ली को हरा सनराइजर्स ने खोला खाता
दिल्ली की पारी के पहले ही ओवर में भुवी ने ओपनर पृथ्वी शॉ को पैवेलियन लौटा दिया। शिखर धवन ने कप्तान श्रेयस अय्यर से साथ मिलकर टीम का स्कोर 42 पहुंचा दिया। श्रेयस के इस स्कोर पर आउट होने के बाद धवन, रिषभ पंत और हैत्मेयर भी पैवेलियन लौट गए।
117 रन पर दिल्ली की आधी टीम पैवेलियन वापस आ चुकी थी और जीत की उम्मीद भी क्षीण हो गई थी। हालांकि, कसिगो रबाडा ने 7 गेंदों में 15 रन बनाकर हार का अंतर कम किया। इस जीत के साथ दो मैच हारकर पॉइंट टेबल में अंतिम स्थान पर बैठी हैदराबाद सनराइजर्स 2 अंक बटोरने में कामयाब रही।
IPL 2020 की विशेष न्यूज़ कवरेज पढ़ने और देखने के लिए अभी सबस्क्राइब करें आममत