आम मत | नई दिल्ली
टेस्ट रैकिंग के बाद इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (आईसीसी) ने गुरुवार को वनडे इंटरनेशनल की बल्लेबाजी और गेंदबाजी रैंकिंग जारी कर दी। पहले दो स्थानों पर भारतीय टीम के कप्तान विराट कोहली और उपकप्तान रोहित शर्मा काबिज हैं। टॉप टेन बल्लेबाजों की सूची में भारत की ओर से विराट-रोहित ही हैं।
पहले 10 बल्लेबाजों में भारत, ऑस्ट्रेलिया, न्यूजीलैंड और दक्षिण अफ्रीका के दो-दो और इंग्लैंड-पाकिस्तान के एक-एक खिलाड़ी शामिल हैं। वहीं, टॉप 10 गेंदबाजों की सूची में भारत की ओर से एकमात्र गेंदबाज जसप्रीत बुमराह की अपना स्थान बना पाए। बुमराह सूची में तीसरे स्थान पर हैं। बांग्लादेश के मुजीब उर रहमान बुमराह को पीछे छोड़ते हुए दूसरे स्थान पर आ गए। ऑस्ट्रेलिया के तेज गेंदबाज ट्रेंट बोल्ट पहले स्थान पर बने हुए हैं।
भले ही ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ भारत को वनडे सीरीज गंवानी पड़ी, लेकिन हार्दिक पांड्या ने सीरीज के पहले व तीसरे मैच में 90 और 92 रनों की तूफानी पारियां खेली थीं। इस शानदार प्रदर्शन की बदौलत पांड्या पहली बार आईसीसी की बल्लेबाजी रैंकिंग में टॉप-50 में जगह बनाने में कामयाब रहे हैं। पांड्या 553 अंकों के साथ 49वें स्थान पर हैं।