आम मत | पार्ल
इंग्लैंड ने दक्षिण अफ्रीका को तीन मैचों की टी20 सीरीज के दूसरे मैच में हराते हुए 2-0 की बढ़त हासिल कर ली। रविवार को पार्ल में खेले गए मैच में टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने उतरी इंग्लैंड की टीम ने मेजबान दक्षिण अफ्रीका की शुरुआत कुछ खास नहीं रही। जोफ्रा आर्चर ने ओपनर बावुमा को 13 रन के निजी स्कोर पर चलता किया। टीम का स्कोर 48 रन ही हुआ था कि कप्तान क्विंटन डी कॉक 30 रन बनाकर पैवेलियन लौट गए।
दक्षिण अफ्रीका के किसी भी बल्लेबाज को इंग्लैंड के गेंदबाजों ने क्रीज पर ज्यादा देर नहीं बिताने दिया। इंग्लैंड की कसी हुई गेंदबाजी के चलते मेजबान दक्षिण अफ्रीका निर्धारित 20 ओवर में 6 विकेट पर 146 रन ही बना सकी।
लक्ष्य का पीछा करने उतरी मेहमान टीम की शुरुआत भी खास नहीं रही उसके दोनों ओपनर जेसन रॉय (14) और जोस बटलर (22) कुल 51 रन पर पैवेलियन लौट गए। हालांकि, डेविड मलान ने एक छोर संभाले रखा। मलान ने 40 गेंदों पर 55 रन बनाए और कुछ उपयोगी साझेदारियां भी की। कप्तान इयोन मॉर्गन 26 रन पर नाबाद लौटे।