अरुणाचल मुद्दे पर नीतीश का भाजपा पर वार, कहा- कोई भी सीएम बने, मुझे फर्क नहीं पड़ता
आम मत | पटना
अरुणाचल प्रदेश में जदयू के 6 विधायकों को भाजपा में शामिल कराने के मुद्दे को लेकर बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार भाजपा से काफी नाराज हैं। पटना में जदयू राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक के दूसरे दिन रविवार को नीतीश कुमार ने अरुणाचल समेत कई मुद्दों को लेकर नाराजगी व्यक्त की। भाजपा पर हमला करते हुए नीतीश ने कहा कि अरुणाचल में उनके 7 विधायकों में से 6 विधायकों को अपनी पार्टी में मिला लिया।
नीतीश कुमार ने कहा, “मेरी जरा भी इच्छा नहीं थी सीएम बनने की। मुझ पर दबाव डाला गया था तब मैंने पदभार ग्रहण किया। कोई भी सीएम बने, किसी का भी मुख्यमंत्री बना दिया जाए, मुझे कोई फर्क नहीं पड़ता।
नए पार्टी अध्यक्ष के ऐलान पर नीतीश कुमार ने कहा कि सोच समझकर और जानबूझकर आरसीपी सिंह को अध्यक्ष बनाया। हम ज्यादा से ज्यादा काम कर सकें, इसके लिए अध्यक्ष बनाया। अब पूरे तौर पर आरसीपी सिंह अध्यक्ष पद का काम देखेंगे।
इसी तरह, नए राष्ट्रीय अध्यक्ष आरसीपी सिंह ने भी भाजपा पर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि हम किसी को धोखा नहीं देते, साजिश नहीं रचते. हम जिनके साथ रहते हैं पूरी ईमानदारी के साथ रहते हैं।