राजस्थान से आज दिल्ली जाएंगे किसान, 14 से करेंगे भूख हड़ताल
आम मत | नई दिल्ली
किसान आंदोलन हर बीतते दिन के साथ तेज हो जा रहा है। राजस्थान से हजारों की संख्या में किसान आंदोलनरत किसानों का समर्थन करने रविवार को दिल्ली जाएंगे। इस दौरान वे जयपुर-दिल्ली हाईवे को भी जाम करेंगे।
किसान नेता कमलप्रीत सिंह ने कहा कि केंद्र सरकार ने हमारे आंदोलन खत्म करने के लिए कई हथकंडे अपनाए, लेकिन हमने सब फेल कर दिया। सरकार ने हमें बांटने की कोशिश की, लेकिन हम जीतने तक प्रदर्शन करेंगे। 14 दिसंबर को सिंघु बॉर्डर पर कई किसान नेता एक साथ मंच पर आएंगे और भूख हड़ताल करेंगे। हमारी मांग है कि तीनों कानूनों को वापस लिया जाए। हम किसी भी तरह के बदलाव के पक्ष में नहीं हैं।
वहीं, हरियाणा के डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला ने कई केंद्रीय मंत्रियों से मुलाकात की। उन्होंने कहा कि जिस तरह से केंद्र सरकार बातचीत कर रही है, इससे साफ है कि सरकार इस मामले का हल चाहती है। मुझे पूरा विश्वास है कि अगले 24 से 48 घंटे इसके लिए निर्णायक हो सकते हैं।
इधर, किसान नेता गुरनाम सिंह ने कहा कि अगर सरकार 19 दिसंबर से पहले हमारी मांगे नहीं मानती है तो हम गुरु तेग बहादुर के शहादत दिवस से भूख हड़ताल भी शुरू करेंगे। इससे पहले, ऐलान के मुताबिक, किसानों ने पंजाब और हरियाणा में टोल फ्री कर दिए।
टोल कर्मचारियों को लोगों से टैक्स नहीं वसूलने दिया गया। किसानों ने ज्यादातर टोल प्लाजा पर कब्जा किया। उधर, जालंधर में किसानों का समर्थन कर रही सिख तालमेल कमेटी ने रिलायंस ज्वेल्स का शोरूम बंद करवा दिया।