– 21 महीनों मे काम के पूरा होने की उम्मीद
– टाटा प्रोजेक्ट्स ने 861.90 करोड़ के बजट के लिए लगाई 865 करोड़ की बोली
आम मत | नई दिल्ली
नया संसद भवन बनाने का कॉन्ट्रेक्ट टाटा प्रोजेक्ट्स लिमिटेड को मिला। टाटा प्रोजेक्ट्स ने 861.90 करोड़ रुपए लागत के नए संसद भवन के कॉन्ट्रेक्ट के लिए सर्वाधिक 865 करोड़ रुपए की बोली लगाई। नया संसद भवन मौजूदा इमारत के नजदीक बनाया जाएगा। इसके 21 महीनों में पूरा होने की उम्मीद है।
केंद्रीय लोक निर्माण विभाग (CPWD) के मुताबिक नई इमारत संसद भवन संपदा की प्लॉट संख्या 118 पर बनेगी। सीपीडब्ल्यूडी ने कहा कि परियोजना के अमल में आने के पूरी अवधि के दौरान मौजूदा संसद भवन में कामकाज जारी रहेगा। नए संसद भवन में सेंट्रल हॉल नहीं होगा। प्रत्येक सांसदों के लिए अलग से कमरा, लाइब्रेरी, मीटिंग हॉल व अन्य सभी चीजों की व्यवस्था होगी।
जानकारी के मुताबिक, नए भवन में सांसदों के बैठने के लिए 900 सीटें होंगी जबकि संयुक्त सत्र में 1350 सांसदों के बैठने की व्यवस्था होगी। इसमें दो सांसदों के बैठने के लिए एक बैंच होगी ताकि सांसदों को बैठने में को तकलीफ ना हो।