किसानों के प्रदर्शन से चिंता में केंद्र, नड्डा के घर राजनाथ, शाह और तोमर ने की बैठक
आम मत | नई दिल्ली
दिल्ली-हरियाणा सीमा यानी सिंघु और टीकरी बॉर्डर पर किसान प्रदर्शन जारी है। रविवार को किसान संगठनों ने मीटिंग की। इसके बाद किसानों ने बुराड़ी जाने से साफ इनकार कर दिया। किसानों ने 3 ऐलान किए हैं। उन्होंने कहा कि वो बुराड़ी नहीं जाएंगे और दिल्ली की घेराबंदी के लिए 5 प्वाइंट पर धरना देंगे।
इस ऐलान के बाद गृहमंत्री अमित शाह, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर ने आंदोलन को लेकर भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा के घर बैठक की। उधर केंद्र सरकार ने एक बार फिर किसानों को बुराड़ी आकर शांतिपूर्ण तरीके से प्रदर्शन करने का प्रस्ताव दिया।
केंद्रीय गृह सचिव अजय भल्ला की ओर किसान यूनियनों को पत्र लिखकर विज्ञान भवन में मंत्रियों की उच्च स्तरीय समिति के साथ बातचीत का प्रस्ताव भेजा गया है। इससे पहले गृह मंत्री अमित शाह किसानों से बुराड़ी के संत निरंकारी मैदान में प्रदर्शन करने और केंद्र सरकार से बातचीत की अपील कर चुके हैं। कृषि मंत्री नरेंद्र तोमर भी कह चुके हैं कि सरकार किसानों से बातचीत के लिए हर समय तैयार है।