आम मत | नई दिल्ली
बिहार चुनाव की घोषणा के बाद अब चुनाव आयोग ने 57 सीटों पर उपचुनाव 2020 की तारीख का मंगलवार को ऐलान कर दिया। इन सीटों पर 3 और 7 नवंबर को वोटिंग होगी और 10 नवंबर को परिणाम घोषित होगा। इनमें गुजरात, ओडिशा, मध्यप्रदेश, नगालैंड, मणिपुर समेत कई प्रदेशों की 56 विधानसभा और एक लोकसभा सीट हैं। मणिपुर की दो विधानसभा और बिहार की एक लोकसभा सीट पर 7 नवंबर को उपचुनाव होंगे। अन्य 54 सीटों पर 3 नवंबर को मतदान होंगे।
वहीं, चुनाव आयोग ने असम, केरल, तमिलनाडु और पश्चिम बंगाल की 7 सीटों पर उपचुनाव 2020 में नहीं कराने का निर्णय लिया है। असम की रंगपारा और सिबसागर, केरल की कुट्टनाद और चवारा, तमिलनाडु की तितिरुवोटियूर, गुडियाट्टम और फलकट सीटों पर उपचुनाव 2020 में नहीं होगा।
आयोग ने कहा है कि इन राज्यों से ऐसे इनपुट मिले थे जिसमें चुनाव कराए जाने में मुश्किलों का सामना किए जाने की बात कही गई। असम, केरल, तमिलनाडु और पश्चिम बंगाल में विधानसभा का कार्यकाल अगले वर्ष मई महीने में खत्म होना है।
लेटैस्ट और नवीनतम खबरों के लिए सबस्क्राइब करें आममत