अपराधप्रमुख खबरेंराष्ट्रीय खबरें

NCB के सामने बोलीं सारा और श्रद्धा- सुशांत ने हमारे सामने ली थी ड्रग्स

आम मत | मुंबई

सुशांत केस में आए ड्रग एंगल में एक के बाद एक एक्ट्रेस के नाम सामने आने पर सभी खुद को एनसीबी के सामने बचाने में जुट गई है। एनसीबी ने पिछले दिनों दीपिका पादुकोण, श्रद्धा कपूर, सारा अली खान और रकुलप्रीत सिंह को समन देकर पूछताछ के लिए बुलाया था।

एक रिपोर्ट के अनुसार, श्रद्धा और सारा ने खुद ड्रग्स लेने से तो इनकार कर दिया। हालांकि, दोनों ने यह बताया कि सुशांत ड्रग्स लेते थे। रिपोर्ट्स की मानें तो सारा अली खान ने एनसीबी को बताया कि केदारनाथ फिल्म की शूटिंग के दौरान और उसके बाद सुशांत ने उनके सामने ड्रग्स ली थी। वहीं, श्रद्धा कपूर ने भी सुशांत के ड्रग्स लेने की बात एनसीबी के सामने कही थी।

उल्लेखनीय है कि रिया चक्रवर्ती ने एनसीबी की पूछताछ में सारा, रकुल और श्रद्धा के ड्रग्स लेने की बात कही थी। वहीं, जया साहा से श्रद्धा ने वॉट्सऐप पर सीबीडी देने की बात भी सामने आई थी। इसे लेकर ही एनसीबी ने तीनों को तलब किया था।

और पढ़ें