प्रमुख खबरेंराष्ट्रीय खबरें

क्लोन ट्रेनें 21 से चलेंगी, 19 सितंबर से शुरू होगा रिजर्वेशन

आम मत | नई दिल्ली

कोरोना के कारण लंबे समय से स्पेशल ट्रेनों के अलावा अभी तक सभी सामान्य ट्रेनों का संचालन नहीं हो रहा है। ऐसे में यात्रियों की परेशानी दूर करने के लिए रेलवे ने क्लोन ट्रेन चलाने का फैसला लिया है। ये ट्रेनें उन रुट्स पर चलाई जाएंगी, जहां प्रतीक्षा सूची ज्यादा है। क्लोन ट्रेनों के लिए 19 सितंबर से बुकिंग शुरू होंगी। 21 सितंबर से यह ट्रेन ट्रैक पर उतरेगी। इनमें से अधिकांश ट्रेनें बिहार की ओर जाने वाली हैं।

इस ट्रेन में हमसफर ट्रेन का कोच जुड़ा होने से क्लोन ट्रेनों से सफर करना यात्रियों को महंगा पड़ेगा। रेलवे बोर्ड ने 20 जोड़ी यानी 40 क्लोन ट्रेन चलाने का निर्देश जारी किया है। इस ट्रेन में 10 दिनों पहले ही टिकट की बुकिंग की जा सकेगी। 20 जोड़ी ट्रेन में दिल्ली-लखनऊ-दिल्ली के बीच चलने वाली क्लोन ट्रेन जनशताब्दी होगी, जिसमें 22 कोच जुड़े होंगे।

कौन-कौन से रूट पर चलेंगी ट्रेन

सहरसा-नई दिल्ली-सहरसा, नई दिल्ली-राजगीर-नई दिल्ली, दिल्ली-दरभंगा-दिल्ली, दनापुर-सिकंदराबाद-दानापुर प्रतिदिन चलेंगी। इसी तरह दिल्ली-मुजफ्फरपुर-दिल्ली सप्ताहिक होगी जो कि सोमवार को चलेगी। राजेंद्र नगर-नई दिल्ली रविवार को चलेगी। नई दिल्ली-राजेंद्रनगर सोमवार को चलेगी। कटिहार-दिल्ली हर शुक्रवार को और दिल्ली-कटिहार रविवार को चलेगी। न्यू जलपाईगुड़ी-अमृतसर शुक्रवार को और अमृतसर -जलपाईगुड़ी बुधवार को चलेगी।

और पढ़ें

संबंधित स्टोरीज

Back to top button
“आज की 10 बड़ी खबर | 18 सितंबर 2024” साप्ताहिक राशिफल वृषभ राशि: 18-23 दिसंबर 2023: क्या हैं खास आपके लिए? साप्ताहिक राशिफल मेष राशि: 18-23 दिसंबर 2023: क्या हैं खास आपके लिए? 9 दिसंबर 2023 का राशिफल: पढ़िये क्या हैं खास आज आपके लिए? 8 दिसंबर 2023 का राशिफल: पढ़िये क्या हैं खास आज आपके लिए? 7 दिसंबर 2023: 12 राशियों के लिए राशिफल: क्या हैं खास आज आपके लिए?