राष्ट्रीय खबरेंप्रमुख खबरें

लद्दाख में फिंगर 4 की कई पोस्ट पर भारतीय सेना का कब्जा, चीन बौखलाया

आम मत | लद्दाख | नई दिल्ली

लद्दाख स्थित वास्तविक नियंत्रण रेखा यानी LAC पर तनाव बरकरार है। भारतीय सेना चीन के मंसूबों को ध्वस्त किए जा रही है। ब्लैक टॉप पोस्ट के बाद अब सेना ने पैंगोंग झील के पास स्थित फिंगर 4 के पास की कई चोटियों पर कब्जा कर लिया है। सूत्रों के मुताबिक, भारतीय सेना ने अगस्त माह के आखिर में ऊंचाई वाले इलाकों पर अधिकार जमाने के लिए ऑपरेशन शुरू कर दिया था।

सेना की सफलता की ये जानकारी ऐसे समय में आई, जब मॉस्को में विदेश मंत्री एस. जयशंकर अपने चीनी समकक्ष वांग यी से मुलाकात कर रहे हैं। तनाव के मद्देनजर दोनों विदेश मंत्रियों के बीच वार्ता हो रही है। भारतीय जांबाजों के कारनामे से चीन बौखलाया हुआ है। वह लगातार भारतीय क्षेत्र में घुसपैठ की कोशिश कर रहा है।

राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय खबरों के लिए सब्सक्राइब करें
आम मत

[newsletter_form type=”minimal” lists=”undefined” button_color=”undefined”]

और पढ़ें