अंतराष्ट्रीय खबरें
फिलीपींस में भूकंप के झटके हुए महसूस, रिक्टर पैमाने पर थी 7 की तीव्रता
आम मत | मनीला
फिलीपींस में गुरुवार को भूकंप के तेज झटके महसूस किए गए। रिक्टर पैमाने पर इसकी तीव्रता 7.0 मापी गई। हालांकि, किसी जान माल के नुकसान की खबर सामने नहीं आई है। उल्लेखनीय है कि पिछले सप्ताह इंडोनेशिया में भूकंप के झटके महसूस किए गए थे. इसमें कम से कम 34 लोगों की मौत हो गई थी और सैकड़ों लोग घायल हो गए. रिक्टर स्केल पर भूकंप की तीव्रता 6.2 थी। भूकंप का केंद्र जमीन से 10 किलोमीटर नीचे थे।