अंतराष्ट्रीय खबरेंअपराध

पाकिस्तानः अमेरिकी पत्रकार डेनियल पर्ल के हत्यारे आतंकी उमर और उसके 3 साथी नहीं होंगे रिहा

आम मत | नई दिल्ली

पाकिस्तान के सिंध प्रांत की सरकार ने अमेरिकी पत्रकार डेनियल पर्ल की हत्या के मामले में अलकायदा के आतंकी अहमद उमर सईद शेख और उसके तीन सहयोगियों को रिहा नहीं करने का निर्णय लिया। राज्य सरकार ने सुप्रीम कोर्ट के आदेश पर इन चारों को रिहा नहीं करने का फैसला किया।

सिंध हाईकोर्ट के दो जजों की पीठ ने गुरुवार को निर्देश दिया था कि उमर और अन्य आरोपियों को ‘किसी भी हिरासत’ में नहीं रखें। उनकी हिरासत को लेकर सिंध सरकार की सभी अधिसूचनाओं को ‘अमान्य’ करार दिया। कोर्ट ने कहा कि चारों व्यक्तियों को हिरासत में रखना ‘अवैध’ है। साथ ही, कोर्ट ने स्पष्ट किया कि अगर सुप्रीम कोर्ट ने उनकी हिरासत के बारे में रोक लगाने का आदेश दिया है, तो उन्हें रिहा नहीं किया जाना चाहिए।

‘एक्सप्रेस ट्रिब्यून’ ने सूत्रों का हवाला देते हुए कहा कि सुप्रीम कोर्ट के 28 सितंबर के आदेश के अनुसार प्रांत की सरकार चारों को रिहा नहीं करेगी। सूत्रों ने अखबार को बताया कि पाकिस्तान पीपुल्स पार्टी नीत सिंध सरकार का मानना है कि उच्चतम न्यायालय का 28 सितंबर का आदेश अब भी बरकरार है।

और पढ़ें

संबंधित स्टोरीज

Back to top button