आम मत | सिडनी
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच दूसरा वनडे मुकाबला सिडनी क्रिकेट ग्राउंड (एससीजी) में खेला गया। रविवार को खेले गए मुकाबले के दौरान कुछ ऐसा हुआ कि सभी के चेहरे पर मुस्कान आ गई। मैच के दौरान भारतीय टीम के प्रशंसक ने घुटनों पर बैठकर गर्लफ्रेंड को प्रपोज किया। जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
टीम इंडिया की जर्सी पहने शख्स ने मैदान पर ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम की जर्सी पहने नजर आ रही एक लड़की को प्रपोज किया। उसके इस प्रपोजल को लड़की ने स्वीकार कर लिया। इसके बाद दोनों ने गले मिलकर और किस करके खुशी व्यक्त की। पूरा ग्राउंड इस पल का गवाह बना।
वहीं, भारतीय पारी के दौरान हुई इस प्यारी सी घटना पर ग्राउंड में फील्डिंग कर रहे ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेटर ग्लेन मैक्सवेल ने भी ताली बजाकर खुशी जताई। इस दौरान लोगों को अपने मोबाइल में इस खास पल को शूट करते देखा गया।