अपराधप्रमुख खबरें

तबलीगी जमात केसः ईडी ने 20 ठिकानों पर मारे छापे, मामला किया दर्ज

आम मत | नई दिल्ली

दिल्ली के निजामुद्दीन स्थित तबलीगी जमात मरकज मामले में प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने बुधवार को देशभर में 20 स्थानों पर छापे मारे। ईडी ने दिल्ली में 7, मुंबई में 5, कोच्चि में 3 और अंकेश्वर एक स्थान पर छापेमारी की। जानकारी के अनुसार, ईडी ने तबलीगी जमात को मिली फंडिंग से जुड़े अहम दस्तावेज और कम्प्यूटर जैसे इलेक्ट्रॉनिक एविडेंस भी सीज किए।

ईडी ने दिल्ली के जाकिर नगर में भी छापे मारे। यहां जमात प्रमुख मौलाना साद का निवास भी है। माना जा रहा है कि ईडी जल्द ही मौलना को पूछताछ के लिए बुला भी सकती है। उल्लेखनीय है कि जमात में कोरोना के मरीजों की बड़ी संख्या मिलने के बाद पुलिस ने मौलाना पर शिकंजा कसा था।

साथ ही, अप्रैल महीने में ईडी ने मौलाना सहित 5 लोगों पर मनी लॉन्ड्रिंग का मामला दर्ज किया था। मामले में ईडी ने मौलाना को छोड़कर अन्य 4 लोगों से पूछताछ भी की थी। इसमें ईडी ने जानना चाहा कि मरकज के लिए फंड कहां और कैसे आता है। इसके फंड की देखभाल कौन करता है। क्या फंड डोनेशन के रूप में आता है। ईडी ने पूछताछ के लिए मौलाना को भी बुलाया था, लेकिन वह उपस्थित नहीं हुआ।

और पढ़ें

संबंधित स्टोरीज

Back to top button