जम्मू-कश्मीरः पंपोर में सुरक्षाबलों ने आतंकी संगठन लश्कर-ए-तैयबा का ठिकाना किया ध्वस्त, एक गिरफ्तार
आम मत | श्रीनगर
जम्मू-कश्मीर के पंपोर में सुरक्षाबलों ने आतंकवादियों के एक ठिकाने को रविवार को ध्वस्त कर दिया। यह ठिकाना लश्कर ए तैयबा से जुड़ा बताया जा रहा है। इस आतंकी ठिकाने से एके47 के 26 कारतूस और कई अन्य आपत्तिजनक सामग्री मिली। वहीं, आतंकियों की मदद करने के आरोप में एक व्यक्ति को भी गिरफ्तार किया गया।
जानकारी के अनुसार अवंतीपोरा पुलिस को ग्राम चंदहरा पंपोर में आतंकी ठिकाने की सूचना मिली थी। इसी सूचना के आधार पर पुलिस, सेना की राष्ट्रीय राइफल्स और सीआरपीएफ ने इलाके में तलाशी अभियान शुरू किया। इस दौरान आतंकियों का एक ठिकाना मिला। जिसे सुरक्षाबलों ने नष्ट कर दिया है।
इस ठिकाने से सुरक्षाबलों को एके-47 के 26 कारतूस मिले हैं। इसी मामले में एक गिरफ्तारी भी हुई है। सुरक्षाबलों ने आतंकियों के मददगार आदिल अहमद शाह निवासी चंदहरा पंपोर को गिरफ्तार किया है। उससे पूछताछ की जा रही है।