अपराधप्रमुख खबरेंराष्ट्रीय खबरें

ISI अलकायदा के साथ मिलकर भारत में ड्रोन हमले की कर रहा था साजिश!

NIA की जांच में खुलासा, अलकायदा मॉड्यूल का 10वां आतंकी गिरफ्तार

आम मत | नई दिल्ली

राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) ने आतंकी संगठन अलकायदा की भारत में ड्रोन हमले की साजिश का भंडाफोड़ किया। अलकायदा भारत में पाकिस्तानी खुफिया एजेंसी ISI की मदद से ड्रोन हमले की साजिश कर रहा था। आतंकियों को पाकिस्तान से हथियार मिलने वाले थे। इस साजिश को एनआईए ने बेनकाब कर दिया।

एनआईए ने अलकायदा मॉड्यूल का 10वां संदिग्ध आतंकी गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार लोगों से पूछताछ में बड़ा खुलासा हुआ। पश्चिम बंगाल में हिंसा भड़काने की साजिश और दिल्ली रेलवे स्टेशन पर हमले के प्लान का खुलासा हुआ।

इस पूरी साजिश में पाकिस्तानी हैंडलर शामिल थे। मामले में 10वां संदिग्ध गिरफ्तार हुआ है. जिसका अलकायदा के कनेक्शन का शक है, नाम है समीम अंसारी। इसे पूछताछ के लिए NIA दिल्ली ला रही है, लेकिन उससे पहले जो 9 चेहरे गिरफ्तार हुए। उनसे पूछताछ में कई बड़े खुलासे हुए हैं।

पूछताछ में हुए ये बड़े खुलासे

  • पाक से आने वाले थे हथियार
  • ड्रोन के जरिए हथियार होने से सप्लाई
  • भाजपा नेता दिलीप घोष थे आतंकियों के निशाने पर
  • पश्चिम बंगाल में हत्या के बाद हिंसा भड़काने की थी साजिश
  • दिल्ली रेलवे स्टेशन भी था आतंकियों के निशाने पर
  • भारत में आतंक फैलाने के लिए ISI की बड़ी साजिश
  • कराची और पेशावर में ऑनलाइन आतंकी भर्ती सेंटर

और पढ़ें