अपराधप्रमुख खबरें

रिया की FIR पहुंची CBI के पास, जल्द हो सकती है सुशांत की बहनों से पूछताछ

आम मत | मुंबई

सुशांत सिंह की मौत हुए साढ़े तीन माह का समय हो चुका है। अभी तक उनकी मौत की गुत्थी सुलझी नहीं है। हालांकि, इस मामले में ड्रग एंगल भी सामने आ गया, जिसमें बॉलीवुड की कई बड़ी एक्ट्रेस के नाम सामने आए हैं। वहीं, रिया चक्रवर्ती द्वारा मुंबई में दर्ज कराई एफआईआर सीबीआई के पास पहुंच गई है। इस एफआईआर पर जल्द ही सीबीआई टीम सुशांत की बहनों से पूछताछ कर सकती है।

सुशांत के पिता केके सिंह के वकील विकास सिंह के अनुसार, अभी तक CBI की तरफ से सुशांत की बहनों को सवाल-जवाब के लिए कोई समन नहीं मिला है। मगर जब भी उन्हें पूछताछ के लिए बुलाया जाएगा, सुशांत की बहनें जरूर वहां पहुंच जाएंगी और पूरा सहयोग देंगी। रिपोर्ट्स की मानें तो रिया ने जो एफआईआर सुशांत के फैमिली के खिलाफ दर्ज की थी, वह अब मुंबई पुलिस द्वारा सीबीआई को सौंप दी गई है। कभी भी सीबीआई सुशांत केस में बहनों को पूछताछ के लिए बुला सकती है।

विकास ने कहा है कि ऐसा जब भी किया जाएगा फैमिली और अन्य करीबी सीबीआई का पूरा समर्थन करेगें। इधर, विकास सिंह का मानना है कि जब इस मामले में ड्रग एंगल सामने आया है, तब से जांच का रुख बदल गया है।

एक चैनल से बात करते हुए विकास सिंह ने कहा था कि मामले की जांच शुरुआत में जिस तरह से की गई थी उस हिसाब से हाल फिलहाल में मामले की जांच में ढील देखने को मिली है। जल्द से जल्द इस मामले को खत्म किए जाने की जरूरत है, क्योंकि जैसे-जैसे समय बढ़ रहा है इस केस में सबूत खत्म होते जा रहे हैं।

और पढ़ें