ईडी ने गैंगस्टर इकबाल मिर्ची के परिवार की 22 करोड़ की संपत्ति की जब्त
आम मत | मुंबई
मनी लॉन्ड्रिंग के मामले में प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने मंगलवार को गैंगस्टर इकबाल मिर्ची के परिवार की 22 करोड़ से ज्यादा की संपत्तियों को जब्त किया। ईडी ने मिर्ची के परिवार के एक सिनेमा हॉल और एक होटल को भी जब्त किय। संपत्तियों को जब्त करने के लिए धन शोधन निवारण अधिनियम (पीएमएलए) के तहत एक अनंतिम जारी किया।
मामले में ईडी ने कहा कि जब्त की गई संपत्तियों में मुंबई में स्थित सिनेमा हॉल, होटल, एक निर्माणाधीन होटल, एक फार्म हाउस, दो बंगला और पंचगनी में 3.5 एकड़ जमीन शामिल है। बयान में प्रवर्तन निदेशालय ने कहा कि जब्त की गई संपत्तियों की कुल कीमत 22.42 करोड़ रुपए है और इसमें सात बैंक खातों में जमा राशि भी शामिल है।
अब तक कुल 798 करोड़ की संपत्ति की गई जब्त
मिर्ची और उसके परिवार के खिलाफ अब तक कुल 798 करोड़ रुपए की संपत्ति जब्त की गई। एजेंसी ने इससे पहले जब्ती आदेश जारी किया था। इसमें विदेश में स्थित 203 करोड़ रुपए की संपत्ति भी शामिल है। बता दें कि इकबाल मिर्ची की साल 2013 में लंदन में मौत हो गई थी। माफिया सरगना दाऊद इब्राहिम के सहयोगी मिर्ची पर मादक पदार्थों की तस्करी और उगाही से रकम हासिल करने के आरोप लगाए गए थे।
ईडी ने पहले कहा था कि इकबाल मिर्ची मादक पदार्थ का अंतरराष्ट्रीय तस्कर था, जिसने दुनियाभर में अपार चल-अचल संपत्ति अर्जित की थी। एजेंसी ने आरोप लगाया था कि मुंबई और आसपास के क्षेत्रों में मिर्ची ने अप्रत्यक्ष तरीके से कई संपत्तियां अर्जित की थीं।