अंतराष्ट्रीय खबरेंप्रमुख खबरें

अमेरिकाः कोरोना से निपटने के लिए भारतीय मूल के मूर्ति देंगे बाइडेन को सलाह

आम मत | वॉशिंगटन

अमेरिका में जो बाइडेन के राष्ट्रपति बनने की फिलहाल आधिकारिक घोषणा नहीं हुई है। इससे पहले ही बाइडेन ने कोरोना को लेकर समिति गठित कर दी। भारतीय मूल के विवेक मूर्ति को कोविड 19 सलाहकार बोर्ड के तीन अध्यक्षों में से एक चुना गया है। वे महामारी से निपटने के लिए जो बाइडेन को सलाह देंगे।

43 वर्षीय डॉ. मूर्ति अमेरिका के सर्जन जनरल रह चुके हैं। वह अपने दो अन्य सह-अध्यक्षों- डॉ. डेविड केसलर और डॉ. मार्सेला नुनेज स्मिथ के साथ कोरोना पर बाइडेन और कमला हैरिस को सलाह देने वाले अग्रणी जनस्वास्थ्य विशेषज्ञों की टीम का नेतृत्व करेंगे। बाइडेन ने कहा, ‘‘कोरोना से निपटना हमारे प्रशासन के समक्ष सर्वाधिक महत्वपूर्ण लड़ाइयों में से एक होगा, और विशेषज्ञ मुझे सलाह देंगे।’’

सलाहकार बोर्ड के सदस्य

वहीं, नुनेज स्मिथ येल यूनिवर्सिटी में इंटरनल मेडिसिन की सहायक प्रोफेसर हैं। सलाहकार बोर्ड के सदस्यों में भारतीय मूल के अतुल गवांदे, लुसियाना बोरियो, रिक ब्राइट, एजेकील एमैन्युएल, सेलाइन गाउंडर, जूली मोरिटा, मिशेल ओस्टरहोम, लॉयस पेस, रॉबर्ट रॉड्रिग्ज और एरिक गूस्बी शामिल हैं।

Show More

Related Articles

Back to top button