एजुकेशनप्रमुख खबरें

4 मई से होंगी CBSE की बोर्ड परीक्षाएं, 15 जुलाई को आएगा रिजल्ट, शिक्षा मंत्री ने की घोषणा

आम मत | नई दिल्ली

कोरोना के बीच सीबीएसई के लाखों छात्रों का इंतजार गुरुवार को खत्‍म हो गया। शिक्षा मंत्री रमेश पोखरियाल ‘निशंक’ ने बोर्ड परीक्षाओं की डेट का ऐलान कर द‍िया। कक्षा 10वीं और 12वी की परीक्षाएं 4 मई से 10 जून तक होंगी। वहीं र‍िजल्‍ट 15 जुलाई तक घोष‍ित क‍िए जाएंगे।

उल्लेखनीय है कि कोरोना महामारी के चलते स्‍कूल-कॉलेज लंबे समय से बंद चल रहे हैं। ऑनलाइन क्‍लासेज के जरिए बच्‍चों को पढ़ाया जा रहा है। इस बीच अटकलें लगाईं जा रही थीं कि केंद्र सरकार ऑनलाइन ही परीक्षा ले सकती है।

मार्च या अप्रैल में सीबीएसई की बोर्ड परीक्षाएं आयोजित हो सकती हैं। शिक्षा मंत्री ने अपने कल के बयान में स्‍पष्‍ट कर दिया था क‍ि परीक्षाएं ऑफलाइन ही आयोजित होंगी। आज ये तस्‍वीर पूरी तरह स्‍पष्‍ट हो चुकी है।

Show More

Related Articles

Back to top button