एजुकेशनराष्ट्रीय खबरें

सुप्रीम कोर्ट ने की NEET को लेकर दायर 6 राज्यों की याचिका खारिज

– 13 सितंबर को ही होगी नीट परीक्षा

आम मत | नई दिल्ली

सुप्रीम कोर्ट ने शुक्रवार को 6 राज्यों की रिव्यू पिटिशन को खारिज कर दिया। इन राज्यों ने दी नेशनल एलिजिबिलिटी कम एंट्रेंस टेस्ट (यूजी) यानी NEET को लेकर शीर्ष कोर्ट में याचिका दायर की थी। इसमें 17 अगस्त को सुप्रीम कोर्ट के दिए फैसले पुर्नविचार करने की मांग की गई थी। इसे याचिका को कोर्ट ने खारिज कर दिया।

अब NEET अपनी पूर्ववर्ती तारिख यानी 13 सितंबर को ही होगी। उल्लेखनीय है कि देश में कोरोना और कई राज्यों में बाढ़ की स्थिति को देखते हुए छात्र, पैरेंट्स और राजनीतिक संगठनों ने परीक्षा स्थगित करने की मांग की थी। जेईई-मेंस की परीक्षा 1 सितंबर से शुरू हो चुकी है, जो 6 सितंबर तक चलेगी। वहीं, नीट-यूजी 13 सितंबर को आयोजित होगी।

28 अगस्त को दायर की गई थी याचिका

17 अगस्त को सुप्रीम कोर्ट के फैसले पर विचार करने के लिए गैरभाजपा शासित 6 राज्यों के मुख्यमंत्रियों से कांग्रेस की अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी ने चर्चा की थी। इन राज्यों में राजस्थान, पंजाब, पश्चिम बंगाल, महाराष्ट्र, छत्तीसगढ़ और झारखंड शामिल थे।

और पढ़ें

संबंधित स्टोरीज

Back to top button